Sunday, August 19, 2012

आराम

आराम


कर लो आराम जितना मन चाहे

घ जाकर आराम कहाँ

सब इंतज़ार करते होंगे नेट पर

वहाँ इतना चैन कहाँ

सारी रात चैट करनी है

आराम का समय तो बस यही है

नौकरी तो सरकारी है

चिंता किस बात की

बस आराम ही नहीं मिलता

बस फसेबूक की बिमारी है

धन्यवाद है इस सरकारी काम का

करो न करो

आय तो बंधी हमारी है 

No comments: