Saturday, July 14, 2012

जरूरत

सावधान

मुझे देख कर हसना मत

मै सब से ज्यादा वफादार हूँ

उन लोगो की तरह नहीं हूँ

जो अपना काम छोड़ कर

सिगरेट बीडी के लिए चले जाते हैं

मै अपना काम कभी बीच में नहीं छोड़ता

सारी रात जाग कर रखवाली करता हूँ

अब यहाँ जगह खाली  देखि तो आ गया

सोचा चलो ये काम भी मै ही कर दूं

कहीं कोई टक्कर हो गयी तो

तुम मेरी तरह कर के दिखाओ काम

बिना किसी तनख्वाह के

ये तो हम जानवर ही कर सकते हैं

क्योकि हम मोल भाव नहीं करते

बस जरूरत देखते हैं दूसरे की

नहीं तो बताओ कौन देखता है

आजकल

किसी की जरूरत को 

1 comment:

Anonymous said...

Sahi kaha sirf janwar hi bina paiso ke zimmedari nibhate hai....