Sunday, July 8, 2012

बन्दर महाराज

सावधान

सावधान हो जाओ सब
जंगलवासियो
मै इंसान से कुछ कम नहीं
सोच लो
जितना दिमाग उसके पास है
उतना
मेरे पास भी है
वो अगर
किसी को भी नेता बना सकता है
तो
तुम क्यों नहीं
देखो
क्या कमी है मुझमे
क्या
मै आप का नेता नहीं बन सकता
मुझमे
उन नेताओं से ज्यादा समझ है
मै
उनकी और शेर की तरह
बेवजह
हत्या नहीं करता
और
न्याय  भी करता हूँ
जैसे
कोई मुझसे कुछ छीने
तो ही
मै उसका कुछ छीनता हूँ
बेवजह
किसी को हैरान नहीं करता
बोलो
मंजूर है सब को
मेरा
नेता बनना इस जंगल राज का
तो बोलो
बन्दर महाराज की
जय 

2 comments:

nayee dunia said...

बहुत बढ़िया .......अच्छा व्यंग है .....हा हा

रमा शर्मा, जापान said...

धन्यवाद उपासना सखी