केले हो गए महंगे बड़े
लाओ मेरा लेपटोप
सर्च करू जरा
कितने पेड़ बचे हैं अब
ये इंसान तो बस
क्या कहू इनको
न खुद जीते हैं
न हमे जीने देते हैं
पेड़ सारे काट लेते हैं
केले विदेश को बेच देते हैं
मुश्किल हो गया जीना
जीमेल से मेसेज करो
सब बंदरों को इकट्ठा करो
हम भी हड़ताल करेंगे
तुम पेट्रोल के लिए
हम पेडो के लिए करेंगे
भला हो लेपटोप का
कुछ पेडो को सर्च किया
इनके भरोसे रहते तो
ये हमे भी बेच देते
लाओ मेरा लेपटोप
सर्च करू जरा
कितने पेड़ बचे हैं अब
ये इंसान तो बस
क्या कहू इनको
न खुद जीते हैं
न हमे जीने देते हैं
पेड़ सारे काट लेते हैं
केले विदेश को बेच देते हैं
मुश्किल हो गया जीना
जीमेल से मेसेज करो
सब बंदरों को इकट्ठा करो
हम भी हड़ताल करेंगे
तुम पेट्रोल के लिए
हम पेडो के लिए करेंगे
भला हो लेपटोप का
कुछ पेडो को सर्च किया
इनके भरोसे रहते तो
ये हमे भी बेच देते
No comments:
Post a Comment